Bigg Boss 18 : देश के सबसे बड़े और चर्चित रीऐलिटी शो बिग बॉस का नया सीजन Bigg Boss 18 जिओ सिनेमा एप और कलर्स टीवी पे शुरू हो रहा है बिग बॉस शो के प्रति दर्शकों की दीवानगी ही इतनी है की शो शुरू होने के 2 महीने पहले से ही दर्शक ये अनुमान लगाने लगते है की इस बार कौन कौन इस सीजन मे आने वाला है। इस बार का सीजन बिग बॉस का 18 वा सीजन होने वाला है। लगातार 17 सीजन से टॉप पज़िशन पे रहने वाले शो का इस बार 18 वा सीजन भी धमाकेदार होने वाला है।
जब से कलर्स टीवी और जिओ सिनेमा एप के KKK14 शो का पिछले हफ्ते समापन हुआ है तब से से इस शो का छोटा छोटा क्लिप वायरल होना लगा है। बिग बॉस शो के टीम की तरफ से छोटे छोटे क्लिप्स के तौर पे जो विडिओ सोशल मीडिया पे डाली जा रही है उससे दर्शकों मे शो के प्रति और ये बैचैनी और भी बढ़ती ही जा रही है। एक एक कर के धीर धीर एक एक खिलाड़ियों का क्लिप सोशल मीडिया पे बिग बॉस की टीम द्वारा शेयर किया जा रहा है।
ALSO READ – Bigg Boss 18 Contestants
Bigg Boss 18 Start Date And Time :
बिग बॉस 18 का प्रिमियर 6 अक्टूबर को रात 9 बजे से कलर्स टीवी और जिओ सिनेमा एप पे शुरू होगा। जैसा की हर साल से होता आया है की ये शो शनिवार और रविवार को रात 9 बजे और सोमवार से लेकर शुक्रवार को रात 10 बजे से प्रारंभ होगा। इस साल भी ऐसा ही फॉर्मैट रहेगा शो का समय को लेकर।
Bigg Boss 18 Theme :
हाल ही आये शो के नये प्रोमो मे ये बताया गया है की इस बार घर का थीम पिछले सालों की तुलना मे अलग रहने वाला है इस बार के जारी हुए नये प्रोमो मे सलमान खान को ये कहते हुए देखा जा रहा है की इस बार घर मे होगा टाइम का तांडव, और इस बार घर वके अंदर आने वाला है भूचाल। सलमान खान ये साफ साफ कहते नजर आ रहे है प्रोमो विडिओ मे की ये आँख पहले देखती थी केवल आज की बात लेकिन इस बार क्या होगा आपके फ्यूचर का हाल जब ये आँख देखेगी आगे और पीछे का हाल, मतलब आपके प्रेजेंट और फ्यूचर दोनों इस बार देखा जाने वाला है। इस बार होगा विज्ञान का प्रलय , इस बार जनता देखेगी लोगों का फ्यूचर।
कुल मिला कर ध्यान से देखा जाए तो इस बार Bigg Boss 18 का थीम बहुत मजेदार होने वाला है दर्शकों को अब इसके शुरू होने का इंतजार है
Bigg Boss 18 Host :
देशब के सबसे चर्चित मेल सेलिब्रिटी अगर कोई है तो वो सलमान खान है बहरहाल सलमान खान को छोड़कर ये शो कौन होस्ट कर सकता है इस शो को जो TRP सलमान खान के होस्ट करने से आती है वो दूसरे किसी से मैच नहीं किया जा सकता है। रही बात बिग बॉस ओटीटी की तो वो सलमान खान ने केवल बिग बॉस ओटीटी 2 एलविश यादव वाला सीजन ही होस्ट किया था। बाकी के दो सीजन करन जौहर और अनिल कपूर मे शो होस्ट किया था बिग बॉस ओटीटी 1 करन जौहर ने और बिग बॉस ओटीटी 3 अनिल कपूर ने होस्ट किया था।
इस बार Bigg Boss 18 का सीजन सलमान खान ही होस्ट करेंगे इनका प्रोमो पहले ही आ चुका है तो इस सीजन की TRP अब बढ़ने वाली है
Bigg Boss 18 Contestants :
हर बार की तरह इस बार की कई बड़े बड़े नाम की चर्चा जोरों शोरों से चल रही है कुछ नाम तो फाइनल भी हो गया है जैसे की nintees की अदाकारा शिल्पा शिरोड़कर , निया शर्मा, शहजादा धामी,नायरा बनर्जी और धीरज धूपर जैसे नाम की चर्चा जोरों शोरों से चल रही है। फाइनल तो तब ही माना जाएगा जब 6 को स्टेज पे सबको बुलाया जाएगा तबही कन्फर्म पता चल पाएगा की कौन कौन लोग शामिल है इस सीजन 18 की रेस मे।