Bigg Boss 18 Day1, Review : आइए जानते है पहले दिन की कुछ रोचक बाते, किसकी हुई किससे बहस

Bigg Boss 18 Day1 : बिग बॉस 18 का यह सीज़न जिस तरीके से खिलाड़ियों को चुन चुनकर हर तरफ से भारत के कोने कोने से लाया गया है। ऐसा लग रहा है कि बिग बॉस की टीम ने इस बार मेहनत की है। कुछ टीवी इंडस्ट्री को लोगों को, कुछ फ़िल्म इंडस्ट्री के लोगों को, कुछ तमिल इंडस्ट्री के लोगों के कुछ आउटसाइडर लोगों को भी लाया गया है। कुछ दूसरे स्टेटस के लोगों को लाया गया है हैं तो इससे एक मजेदार कॉम्बो बन के तैयार हैं। बिग बॉस 18 के मनोरंजन के लिए।

बिग बॉस 18 के पहले दिन की रिव्यु की बात की जाए तो पहले दिन दो तीन मुद्दों बने है बात करने लायक। बाकी पूरा दिन नॉर्मल ही रहा है। इन दो तीन मुद्दों में रजत दलाल और तेजिंदर सिंह बग्गा की बीच एक बहस हुई है, सारा अरफीन खान और चाहत पांडे के बीच एक बहस हुई, और एक बड़ी बहस बड़ा मुद्दा बनते बनते बची शहजादा धामी और चूम दरांग के बीच तीखी मिर्च वाली टिप्पणी को लेकर। इस टाइप की टिप्पणी किसी के लिए भी करना ठीक नहीं है। आइए जानते हैं विस्तार से….

ALSO READ –  Bigg Boss 18 Latest Update

Bigg Boss 18 Day1 :

Bigg Boss 18 Day1
Bigg Boss 18 Day1                                    Credit – jio Cinema 

1.  बिग बॉस सीज़न 18 के पहले दिन थोड़ी बहुत नोक झोंक देखने को मिली, जिसमें पहली नोकझोंक रजत दलाल और तेजिंदर सिंह बग्गा के बीच में हुई जिसमें तेजिंदर सिंह बग्गा ने रजत दलाल से उनके द्वारा हुई कॉन्ट्रोवर्सी वीडियो के बारे में पूछ लिया, जिसमें रजत दलाल थोड़ा भड़क गए, तेजिंदर पाल बग्गा को धमकी वगैरह भी दे दी। क्या आप ये कैसे पूछ सकते हैं? हमसे जब आप जानते नहीं हैं तो। थोड़ी बहुत बहस इस बात को लेकर हुई बाद में मामला शांत हो गया क्योंकि तेजिंदर बग्गा ने ज्यादा इस पर रिएक्ट नहीं किया।

2.  दूसरा मामला आज घर का ये हुआ की चाहत पांडे को घर मे एंट्री से पहले ही बिग्ग बॉस के द्वारा एक टास्क दिया गया था कि या तो आप जेल में रहेंगी पहली कंटेस्टेंट के तौर पे नहीं तो आप आने वाले सारे कंटेस्टेंट में से किन्हीं दो कंटेस्टेंट को तैयार करें जो आपके जगह पर जेल में रहे, और आप जेल से बाहर रहे। जिसमें चाहत पांडे सक्सेसफुल रही टास्क कम्प्लीट करने मे, चाहत पांडेय ने अपने दो खिलाड़ियों को तैयार कर लिया जो उनकी जगह पर जेल में जाने के लिए तैयार हो गए। बाद मे इसी बात को लेकर सारा खान और चाहत के बीच थोड़ी बहस हो गई, जिसमें चाहत रोने भी लगीं। ओर थोड़ी बहुत बहस का माहौल बन गया था, इस बात को लेकर भी कि आपकी वजह से कोई अंदर है और आप बाहर आराम से घूम फिर रही है।

3.  तीसरा मुद्दा घर का ये रहा कि शहजादा धामी द्वारा मिर्च को लेकर चूम दरांग पर कटाक्ष की गई और चूम दरांग  ने फिर इसका रिएक्शन जो दिया ये थोड़ा सा मामला बढ़ता नजर आया। इस बात पर चूम दरांग ने बहुत तीखा प्रहार किया। उसने अपना विरोध जताया। अपनी बात को बोला कि आप कैसे कह सकते हैं और बोलते बोलते उनके मुँह से कुछ अपशब्द भी निकले जीसको बाद में मुद्दा बनाते दिखे धामी, की आप गाली कैसे दे सकती है?

4.  पहले दिन का सबसे बड़ा मुद्दा जो लगा वो ये है कि इतने बड़े बड़े नामों में से कुछ नाम तो ऐसे हैं जो शो में कुछ ज्यादा करते हुए दिखाई ही नहीं दे रहे थे। जिस टॉप 2 की बात बिग बॉस ने स्टेज में की थी। एलिस कौशिक उनमे से एक थी वो उतनी एक्टिव नजर नहीं आ रही है।  उसके बाद मुस्कान बामने वो भी उतनी फर्स्ट डे में दिखाई नहीं दी। आईशा सिंह दिखाई तो दे रही है बस, लेकिन किसी टॉपिक में वो इन्वॉल्व नहीं हो रही। खैर अभी तो ये पहला दिन है। लेकिन इसी तरीके का चलता रहा तो कुछ लोगों के लिए दिक्कत हो सकती है। आने वाले हफ्तों में।

Bigg Boss 18 Theme :

बिग बॉस 18 के थीम की बात की जाए और पिछले के सारे सीज़न से अलग इसका थीम बनाया गया है। एक चीज़ तो ऐसी जोड़ी गई है जो कि पिछले किसी भी सीज़न में से नहीं हुआ था बिग बॉस ने अपने तरफ से कंटेस्टेंट के रूप में एक गधे को भी बिग बॉस के घर के अंदर रखा है जो कि सुबह सुबह लोगों को अपने आवाज से जगा रहा है। इस बार बिग बॉस 18 में थीम को थोड़ा चेंज किया गया है। बिग बॉस थीम के साथ खेलते नजर आ रहे हैं। घर के अंदर किसी भी चीज के लिए चाहे वो राशन हो, चाहे वो जिम हो, इनको अलग अलग तरीकों के कॉम्पटीशन से गुजरना पड़ेगा। कुल मिलाकर मजेदार होने वाला है यह सीज़न। ये थीम बता रही है कि इस बार गेम रोचक होने वाला है।

Leave a Comment