Bigg Boss 18 : बिग बॉस शो अब प्रारंभ हो चुका है। आज शो के पहले ही एपिसोड मे काफी कुछ देखने को मिला। अगर एक लाइन मे शो का बारे मे कुछ कहा जा सकता है तो ये वो है की शो ने पहले ही दिन से अपना रंग पकड़ना चालू कर दिया है। शो जिस चीज के लिया फेमस है वो पहले ही एपिसोड से लोगों को देखने को मिल रहा है।
आज के ही एपिसोड मे कई ऐसे मामले हुए जिसने दर्शकों को अपनी और खिचा और शो मे लगातार बनाये रखा है इन्ही मुद्दे मे से एक मुद्दा जो आज हाइलाइट रहा है वो है रजत दलाल का बीजेपी नेता तेजिंदर बग्गा को धमकी देना रहा है आइए जानते है इसके बारे मे विस्तार से ….
ALSO READ – Bigg Boss Latest News
Bigg Boss 18 1st Fight :
बिग बॉस 18 की पहले ही एपिसोड में जीस तरीके से आज देखने को मिला कि रजत दलाल और तेजिंदर बग्गा के बीच एक बहस जैसी स्तिथि बन गई थी। जिस तरीके से रजत दलाल ने तेजिंदर बग्गा को धमकी देने की कोशिश की, आइए उसके बारे में बात करते है विस्तार से….
रजत दलाल से तेजिंदर बग्गा ने पूछा कि तुम्हारा भी तो एक वीडियो वायरल हुआ था। उस बाइक वाले को टक्कर मारने वाला, ये क्या मैटर था इसके बारे मे तुम बताओ इस पर अचानक सुनते ही रजत दलाल भड़क गए। क्या तुमने इसको देखा है? क्या तुमने अपने सामने इसे देखा है? क्या वो इस वीडियो में दिख रहा है? तुम कैसे बोल सकते हो ऐसा? और तुम्हारे जैसे …. को जैसे कुछ अपशब्दों का इस्तेमाल किया, यहाँ तक कि उन्होंने लास्ट में गाली तक दे दी। और उसके साथ ये धमकी भी दी कि अगर ये हमारे और तुम्हारे बीच मे ये गेट ना होता तो अभी 2 मिनट मे तुमको बता देता।
मतलब अगर आप जेल में ना होते और मैं बाहर ना होता तो मैं आपको 2 मिनट मैं समझा देता क्या सही है और क्या गलत है। कहने का मतलब ये है कि जीस तरीके से रजत दलाल का विहेवियर था उस टाइम पे वो कदापि नॉर्मल नहीं लग रहा था। इन्होंने अपनी लाइफ में जीस तरीके की कंट्रोवर्सी कर राखी है ठीक वैसा ही व्यक्तित्व इनका अंदर घर मे भी दिख रहा है।
स्टेज पर सलमान खान के सामने इन्होंने ये एक्सेप्ट किया था कि मैं अपना व्यक्तित्व जो है जो दिख रहा है, लोगों या दिखाया गया है। या बदनाम करने की कोशिश की गई है। वैसा मैं हूँ नहीं, मैं यह चेंज करने के लिया आया हूँ। लेकिन आज के पहले ही दिन हुए झगड़े मे इन्होंने जो बातें बोली हैं। यह कही से भी ऐसा नहीं लग रहा है की वो अपने प्रति जो गलत भाव लोगों का बन गया है वो उसे बदलने आये है।
तो इससे तो यही स्पष्ट होता है। आप जो बाहर थे वहीं आप बंदर कर रहे हैं? वहीं आप जो बाहर धमकियाँ वगैरह दे रहे थे लोगों को सोशल मीडिया के द्वारा वैसा ही आप अंदर भी कर रहे हैं। कुल मिलाकर Bigg Boss 18 ने पहले ही दिन से अपनी रफ्तार पकड़ चुकी है।
अब देखना ये होगा कि मामला आगे बढ़ता है। यह कम होता है। यह तेजिंदर बग्गा के उपर जाकर रुक गया है क्यूंकि जिस तरीके के तेज तर्रार ये प्रवक्ता है टीवी डिबेट मे भाग भी लेते है लोगों ने इनको टीवी डिबेट मे अपने विरोधियों को करारा जवाब देते देखा है लेकिन आज ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिल है बग्गा जी की तरफ से। हो सकता है की बग्गा जी अभी इतनी जल्दी अपने पत्ते नहीं खोलना चाहते हो। वो बाद मे इस मत्तेवर को देखना चाहते है वो कैसे इसको बढ़ाते हैं या वो इस मामले को वैसे ही उसी स्थिति में छोड़ देना चाहते हैं? वो पूरी तरीके से तेजिंदर बग्गा जी पे है निर्भर है।
Bigg Boss 18 Contestants List :
- Vivian Dsena
- Eisha Singh
- Karan Veer Mehra
- Nyrraa Banerjee
- Muskan Bamne
- Alice Kaushik
- Chahat Pandey
- Shilpa Shirodkar
- Gunaratna Sadavarte(Advocate )
- Rajat Dalal
- Tanjinder Singh Bagga
- Chum Darang
- Shehzada Dhami
- Avinash Mishra
- Arfeen Khan
- Sara Arfeen Khan
- Hema Sharma (Viral Bhabhi)
- Shrutika Arjun