Bigg Boss 18 : बिग बॉस के 18 के घर का 1st वीकेंड का वार आ रहा है इस बार वीकेंड पर कुल 5 लोग नामिनेट हुए है देखने वाली बात ये होगी की इस बार सलमान खान किसको घर से बेघर करते है और कौन घर के अंदर 4 लोग बचे रह जाते है। या इस बार किसी का भी एलीमीनैशन नहीं होता है। ये इस वीकेंड के वार का सरप्राइज़ मोमेंट होने वाला है।
इस बार Bigg Boss 18 के शो मे कुछ अलग करने के चक्कर मे बिग बॉस की टीम ने जो 19वे Candidate के रूप मे जो गधे की एंट्री कराई है वो अब भारी पड़ता हुआ नजर आ रहा है। खबर तो ऐसी भी आ रही है की Peta India की टीम ने इस मैटर को लेकर सलमान खान से संपर्क भी किया है। शो को देखने वाले दर्शकों को भी ये अच्छा नहीं लग रहा है वो सोशल मीडिया के द्वारा अपनी नाराजगी जाहीर कर रहे है। क्या पता इस बार वीकेंड के वार पे इस 19 वे Candidate की ही एलीमीनैशन न हो जाए। आइए जानते है वोटिंग ट्रेंड के बारे है विस्तार से ….
ALSO READ – रजत दलाल ने भाजपा नेता को दी धमकी
Bigg Boss 18 1st Nomonation Task :
बिग बॉस 18 की फर्स्ट वीक के फर्स्ट नॉमिनेशन टास्क का आगाज हो चुका है। इस बार बिग बॉस 18 के टास्क में 18 लोगों में से केवल 10 लोगों को नॉमिनेट होने का प्रावधान रखा था। स्टार्ट मे सबसे बड़ा नियम ये था की 10 लोगों का नाम लेना है। उन 10 लोगों में से जिनके लिए तीन और तीन से ज्यादा लोग खड़े होकर रिजन देते हैं कि क्यों ये नॉमिनेट होते हैं उसके आधार पर इन 10 लोगों को नॉमिनेशन किया जाएगा।
10 लोगों का नाम रखा गया जिसमें से 5 लोग ही ऐसे थे जिनके खिलाफ़ तीन या तीन से ज्यादा लोगों ने खड़े होकर रीज़न बताते हुए नॉमीनेट किया है उन 5 लोगों मे से भी कुछ लोग ऐसे भी थे जिनके के खिलाफ तो लगभग सारे घरवालों ने नॉमिनेशन के लिए खड़े होकर रीज़न बताते हुए नॉमीनेट किया है। कुल मिलाकर बिग बॉस 18 के फर्स्ट वीक के फर्स्ट नॉमिनेशन टास्क में कुल पांच लोगों को नॉमिनेट किया गया है, जो इस प्रकार है।
- गुरुरत्ने
- चाहत पाण्डेय
- मुस्कान बामने
- अविनाश मिश्रा
- करन वीर मेहरा
Bigg Boss 18 Latest Voting Trend :
बिग बॉस 18 के लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड की बात की जाए तो वो पहले ही दिन से लगातार फर्स्ट सेकंड और थर्ड पोज़ीशन तो लगभग एक जैसा ही चल रहा है, चौथे और पांचवें पोजिशन में अप डाउन की स्थिति चल रही है। शुरू में मुस्कान पीछे चल रही थी अब गुरुरत्ने जी पीछे चल रहे हैं और लगातार अब गुरुरत्ने जी नम्बर पांच पे ही दिखाई दे रहे हैं।
इस बार के वीकेंड के वार पर नम्बर चार मुस्कान बामने और नंबर पांच गुरुरत्ने में से किसी एक के एलिमिनेशन होने का खतरा है। अब बिग बॉस किसका एलिमिनेशन करते है, किसका नहीं करते हैं वो तो बिग बॉस के ऊपर डिपेंड करता है। या बिग बॉस फर्स्ट वीकेंड के चलते दोनों को छोड़ देते हैं। ये देखने वाली बात होगी।
फाइनली जो लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड चल रहा है उसके अनुसार जो टॉप 5 लोग इस प्रकार है –
- करन वीर मेहरा
- चाहत पाण्डेय
- अविनाश मिश्रा
- मुस्कान बामने
- गुरुरत्ने (वकील साहब)