Aditi Rao Hydari : आजकल पिछले कुछ सालों से बॉलीवुड मे एक ट्रेंड सा चल चुका है की स्टार कपल गुपचुप तरीके से शादी भी कर ले रहे है और बाद मे सोशल मीडिया के द्वारा अपने फैन को जानकारी देते है। कुछ तो स्टार कपल ऐसे भी है जिन्होंने शादी के महीनों बाद जा के सोशल मीडिया के द्वारा अपने लोगों को फैन को जानकारी देते है। कुछ कपल तो ऐसे है की वो अपने फॅमिली और कुछ चुनिंदा दोस्तों के उपस्थिति मे डेस्टिनेशन वेडिंग करते है और बाद मे लोगों को जानकारी देते है।
ऐसे ही एक बॉलीवुड और टॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के कपल अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ सूर्यनरायन ने पहले गुपचुप तरीके से पहले सगाई इसी साल 27 मार्च को की और फिर अभी कुछ दिन पहले ही फिर से इस कपल ने गुपचुप तरीके से शादी भी रचा ली है और इसकी जानकारी इन दोनों ने अपने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पे 16 सितंबर 2024 यानी कल जा के इसकी जानकी दी है।
जब से इस शादी के बारे मे बॉलीवुड और साउथ इंडियन इंडस्ट्री के लोगों को पता चला है तब से ही सारे छोटे बड़े सेलिब्रिटी ने इन दोनों कपल को अपने अपने सोशल मीडिया के द्वारा बधाई देना प्रारंभ कर दिया है इससे पहले तापसी पन्नू ने गुपचुप तरीके से अपने विदेशी पार्टनर से शादी की और बाद मे मीडिया के लोगों को पता चला तब भी बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोगों उस जोड़ी को भी ऐसे ही बधाई संदेश दिया था।
ALSO READ – Bigg Boss 18
Aditi Rao Hydari Marriage :
बॉलीवुड इंडस्ट्री की स्टार और हीरामंडी की अदाकारा अदिति राव हैदरी और साउथ सिनेमा और बॉलीवुड मे काम कर चुके स्टार ऐक्टर सिद्धार्थ सूर्यनरायन ने तेलंगाना के वनपार्थि मे 400 साल पुराने श्रीरंगपुर मंदिर मे हिन्दू रीति रिवाजों के अनुसार अपने फॅमिली और कुछ गिने चुने चुनिंदा लोगों के उपस्थिति मे एक दूसरे को अपना बना लिया। शादी अच्छे से हो जाने के बाद इस कपल पे अपने अपने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम के माध्यम से लोगों को शादी की जानकारी के ढेर सारी फ़ोटोज़ भी शेयर की है।
Aditi Rao Hydari Love Story :
अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ की लव स्टोरी की शुरुवात तमिल फिल्म महा समुंद्रुम (2021) के सेट पे शुरू हुई। सोशल मीडिया द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार एक मीडिया इंटरव्यू मे अदिति ने अपने और सिद्धार्थ के लव स्टोरी के बारे मे बात करते हुए ये बताया की सिद्धार्थ ने उनको उनकी नानी के स्कूल मे प्रपोज किया था। आगे उन्होंने इस बारी मे भी बताया की सिद्धार्थ ने उन्हे कैसे प्रपोज किया। उन्होंने आगे बताया की सिद्धार्थ ने अपने घुटने के बाल बैठ के अदिति को प्रपोज किया, इसमे हसने वाली सबसे मजेदार बात ये हुई की शुरुवात मे अदिति को ऐसा लगा की सिद्धार्थ घुटने के बाल बैठ के अपने शू का लेस बांधने के लिये बैठा है अदिति की उस समय तक समझ मे नहीं आया था की आखिर सिद्धार्थ घुटने के बल क्यूँ बैठ रहा है अदिति ने सिद्धार्थ से पूछा भी अब क्या हुआ किसके जूता का फिटा खुल गया तब जा के सिद्धार्थ बोला की अजू , सुनो ना ,अदिति ने जब ध्यान दिया तो सिद्धार्थ ने उसी समय अदिति को प्रपोज कर दिया। दोनों 3 साल तक एक दूसरे के साथ रीलैशनशिप मे रहे।
Aditi Rao Hydari First Marriage :
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अदिति राव हैदरी ने साल 2002 मे वकील और ऐक्टर सत्यदीप मिश्रा से की थी। अदिति और सत्यदीप की पहली मुलाकात तब हुई थी जब वो महज 17 साल की थी ये उनकी लाइफ की पहली सीरीयस रीलैशनशिप थी। 7 साल तक रीलैशन एक साथ रखने के बाद अदिति और सत्यदीप ने साल 2002 मे शादी कर ली थी।
अदिति ने अपने शादी की जानकारी कभी भी किसी को नहीं दी थी क्यूंकि वो उस टाइम फिल्म इंडस्ट्री मे स्ट्रगल कर रही थीऔर शादी की खबर लीक हो जाने के कारण उनको और ज्यादा परेसानी का सामना करना पद सकता था। साल 2013 मे दोनों ने अफिशल तौर पे एक दुसाय से अलग हो गये यानी तलाक ले लिया उनकी पहली शादी 11 साल चली थी। एक बात ये खास है की अभी भी तलाक हो जाने के बाद भी दोनों एक दूसरे का सम्मान करते है और दोनों के बीच अभी भी दोस्ती का रिशता है।
बाद मे सत्यदीप मिश्रा ने मशहूर अदाकारा अपने समय की नीना गुप्ता की बेटी से दूसरी शादी कर ली है और अब दोनों सत्यदीप और मसाबा गुप्ता एक साथ है इन दोनों के घर एक नन्हा मेहमान जल्द ही आने वाला है मसाबा अभी प्रेगनेंट है।
Siddharth First Wife :
अदिति की तरह ही सिद्धार्थ की भी ये दूसरी शादी है इससे पहले सिद्धार्थ ने दिल्ली मे अपने घर के बगल मे रहने वाली अपनी पडोसी मेघना नाम की लड़की से शादी किया था। उस टाइम सत्यदीप और मेघना एक दूसरे के प्यार मे पड चुके थे साल 2003 मे दोनों ने शादी कर ली। लेकिन उनकी ये शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाई थी। शादी के 3 साल बाद ही साल 2006 दोनों एक दूसरे से अलग हो गये। एक साल अलग रहने के बाद साल 2007 मे दोनों ने तलाक ले लिया।
FAQ`s
- Aditi Rao Hydari Age
अदिति राव हैदरी का जन्म 28-10-1986 को हैदराबाद , आंध्रप्रदेश मे हुआ। अदिति अभी 37 साल 11 महीने की है।
- Siddharth Age
सिद्धार्थ का पूरा नाम सिद्धार्थ सूर्यनरायन है सिद्धार्थ का जन्म 17-04-1979 मे चेन्नई मे हुआ। सिद्धार्थ अभी 45 साल के है इनदोनों के बीच 7 साल का अंतर है।
- Aditi Rao Hyadari First Husband
अदिति राव हैदरी के पहले पति का नाम सत्यदीप मिश्रा है इन दोनों की शादी साल 2002 मे हुई थी 11 साल साथ रहने के बाद ये दोनों साल 2013 मे अलग हो गये और तलाक भी ले लिया।
- Siddharth First Wife
सिद्धार्थ सूर्यनरायन ने अपनी पहली शादी दिल्ली की रहने वाली मेघना से की थी। जो की उनकी पड़ोसी थी ये शादी ज्यादा दिन तक नहीं चल पाई थी साल 2003 मे शादी हुई और साल 2007 मे दोनों ने तलाक ले लिया और एक दूसरे से अलग हो गये।