Bigg Boss 18 : देश के सबसे बड़े चर्चित एवं विवादित रीऐलिटी शो की शुरुवात होने वाली है जबसे बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 खतम हुआ है तब से ही ये चर्चा प्रारंभ हो चुकी है की बिग्ग बॉस 18 कौन होस्ट करेगा और कौन कौन इस बार के सीजन मे प्रतिभागी होंगे। आइए जानते है विस्तार से इसके बारे मे..
जैसा की सोशल मीडिया के माध्यम से ये देखा जा रहा है की कई लोग और कई प्रतिस्थित संस्थान , मीडिया हाउस ये दावा कर रहे है की इस बार का ये शो 5 अक्टूबर से प्रारंभ होने वाला है कुछ मीडिया हाउस का ये मानना है की 25 सितम्बर से प्रोमो की शूटिंग प्रारंभ हो जाएगी और कुछ ऐसे भी मीडिया हाउस है जिनका मानना है की 15 सितम्बर के बाद से ही प्रोमो की शूटिंग स्टार्ट हो जाएगी। लेकिन अभी तक बिग बॉस की टीम की ओर से कोई कान्फर्मैशन न्यूज बाहर नही है।
ALSO READ – बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 विनर
Bigg Boss 18 Contestants :
सोशल मीडिया के माध्यम के ऐसी बाते सामने आ रही है की Bigg Boss 18 के प्रतिभागी लिस्ट लगभग कन्फर्म हो गई है ऐसा दावा भी कुछ मीडिया हाउस के द्वारा भी किया जा रहा है। इस बात की पुस्ति हमारा newsblossom नहीं कर रहा है। जिन लोगों को अप्रोच किया गया है इस शो के लिए उन मे से कुछ नाम जो ज्यादा चर्चा का विषय बने हुए है। वो नाम ये है ..
- धीरज धूपर
- चाहत पाण्डेय
- जान खान
- अलिशा पँवार
- सुधांसू पाण्डेय
- शाहिर शेख
- रिम शेख
- अंजली आनंद
- समीरा रेड्डी
- ईशा कॉपिकर
- सोनल वेंगेलकर
- कृष्णा श्रॉफ
- जेन सैफी
- कनिका मान
- कशिश कपूर
- प्रियल गोर
- मोहसिन खान
- समय रैना
अब देखना ये होगा की इस लिस्ट मे से कितने लोग कन्फर्म करते है इस शो का हिस्सा बनने के लिए, इनके अलावा भी बहुत सारे सेलिब्रिटी ऐसे है जिनको भी इस Bigg Boss 18 के लिए अप्रोच किया गया है अब इसका फाइनल कान्फर्मैशन तो Bigg Boss 18 के प्रोमो जब दिखाई जाने लगेंगे तब ही 100 % कन्फर्म होगा की कौन कौन है इस बार के सीजन मे। अभी फिलहाल सोशल साइट्स पे जो नाम सबसे ज्यादा चल रहे है उनका नाम यहा दिया गया है।
Bigg Boss 18 Host :
हर बार के तरह इस बार भी शो शुरू होने से पहले ही लोग ये कयास लगाने लग जाते है की क्या इस बार सलमान खान ही होस्ट करेंगे शो या कोई और कर सकता है बिग बॉस के जो भी रियल फैन है वो सलमान के बिना इस शो की होस्टिंग की कल्पना भी नहीं कर सकते है सलमान खान इस शो के साथ दशकों से जुड़े है जितनी समझ सलमान खान को है इस शो की और किसी के पास भी नहीं हो सकती है। और कोई भी उनसे अच्छे तरीके से होस्टिंग शायद ही कर पाये।
फिलहाल ये खबरे इस वजह से उडी है की सलमान खान थोड़ा अपने बैक पेन से जूझ रहे है इस कारण से लोग सोशल मीडिया पे तरह तरह की बाते करते है की क्या सलमान खान इस बार भी होस्ट करेंगे या नहीं अभी भी थोड़ा संशय बना हुआ है लेकिन जहा तक बात है सलमान खान के होस्ट करने की सीजन 18 को तो कई न्यूज पोर्टल के द्वारा ये कन्फर्म किया जा चुका है की इस बार का शो भी सलमान खान ही होस्ट करते नजर आने वाले है।
दर्शकों ने इस बार बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 मे अनिल कपूर को होस्टिंग करते हुए देखा है अधिकांश दर्शकों को अनिल कपूर होस्ट के रूप ने ज्यादा लोग पसंद नहीं किए है लेकिन दर्शकों का एक घड़ा ऐसा भी है जिनको ओटीटी सीजन 3 मे अनिल कपूर की होस्टिंग अच्छी भी लगी है।
Bigg Boss 18 Starting Date :
खबरों की माने तो इस बार का शो 5 अक्टूबर से प्रारंभ होने वाला है लेकिन अभी तक बिग बॉस की टीम के तरफ से ऐसी कोई भी कान्फर्मैशन नहीं आई है लेकिन अंदर खाने से जो बाहर न्यूज निकल के सोर्स के द्वारा आ रही है की 5अक्टूबर से ही प्रारंभ होने वाला है। फिलहाल जो भी डेट हो दर्शक बहुत उत्सुकता के साथ इस बार बिग बॉस सीजन 18 का इंतजार कर रहे है।