इस बार का रेल बजट 2.52 लाख करोड़ का है

यह बजट पिछले साल की तुलना मे 5.85 % अधिक है पिछले साल ये बजट 2.41 लाख करोड़ का था 

निर्भया फंड मे 200 करोड़ रुपए मिले है 

आंतरिक संसाधनों को 3000 करोड़ मिले है 

आंतरिक बजतीय संसाधनों को 10000 करोड़ मिले है

इन सबको जोड़ के रेल्वे का बजट 2.65 लाख करोड़ का है साल 2024-25 का 

कवच 4.0 को अनुमति मिल गई है यह रेल्वे सुरक्षा के लिए जरूरी है 

रेल यात्री का ध्यान रखते हुए रेल्वे 10000 नॉन ऐसी कोच का निर्माण कर रहा है 

स्मार्ट स्टेशन के तर्ज पर 100 स्टेशन का निर्माण जल्दी जल्दी किया जा रहा है  है

इस बार के बजट मे रेल्वे सुरक्षा को ज्यादा ध्यान दिया गया है