Bigg Boss OTT3 : बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 के तीसरे हफ्ते मे नॉमीनेशन फिर से आज खत्म हुआ है ये इस हफ्ते का दूसरे नॉमीनेशन टास्क था पहले टास्क मे बाहरवाले उर्फ लवकेश कटारिया ने घर का आधा राशन देकर सबको इस हफ्ते के नॉमीनेशन से सेफ कर दिया था। लेकिन बिग बॉस ने फिर से नॉमीनेशन टास्क देकर घर से बेघर करने के लिया घर वालों को मेक दूसरे ही नॉमीनेशन करवा दिया है।
इस बार के हुए नॉमीनेशन मे घर वालों ने एक दूसरों को भर भर कर के रीज़न देते हुए नॉमीनेशन किया है। इस बार के नॉमीनेशन मे कुल 5 खिलाड़ी घर से बाहर जाने के लिए सिलेक्ट हुए है। अब इस हफ्ते इन 5 मे से ही कोई एक घर जाने वाला है। जिसमे पहले सदस्य जो अपनी नियम उलँघन के चलते पूरे सीजन के लिए नॉमीनेटेड है।
- अरमान मलिक
- लवकेश कटारिया
- विशाल पाण्डेय
- शिवानी कुमारी
- चंद्रिका दीक्षित
ALSO READ – घर की लड़किया अब सेफ नहीं है
Bigg Boss OTT3 Nomination :
जैसा कि देखा गया है कि इस बार Bigg Boss OTT3 के तीसरे वीक के नॉमिनेशन मे कहा था कि आप किन्ही दो लोगों को नॉमिनेट कर सकतेहै। सबने अपने अपने हिसाब से दो लोगों को नॉमिनेट किया है। जो इस प्रकार है।
- चंद्रिका – लवकेश और विशाल
- सना सुल्तान – लवकेश और सना मकबूल
- शिवानी – कृतिका और चंद्रिका
- नैजी – शिवानी और लवकेश
- दीपक – सना मकबूल और लवकेश
- सना मकबूल – दीपक , सना सुल्तान
- लवकेश -चंद्रिका सना सुल्तान
- साई केतन राव – विशाल और शिवानी
- अरमान मलिक – विशाल और शिवानी
- विशाल – कृतिका आउट चंद्रिका
- रणवीर – लवकेश और विशाल
- कृतिका – विशाल और शिवानी
Bigg Boss OTT3 Nomination Task Review :
- चंद्रिका दीक्षित – जिस तरीके से Bigg Boss OTT3 मे चंद्रिका दीक्षित ने टारगेट किया विशाल को वो भी 3-4 दिन वाले पुराने मुद्दे को लेकर उससे साग ऐसा दिख रहा था की चंद्रिका पास घर मे कोई अपना मैटर नहीं है। चंद्रिका ने लवकेश को इसलिए नामीनेट कर दिया की उनसे हमारी बात नहीं होती है उनके अंदर घमंड है।
- सना सुल्तान – सना सुल्तान का लवकेश कटारिया से अच्छी बनती नहीं है इसलिए सना ने लवकेश को नामिनेट कर दिया और सना मकबूल को तो ऐसे ही घर से बेघर जाने के लिए नामिनेट कर दिया है।
- शिवानी कुमारी – शिवानी ने तो कृतिकको ये कह के नामिनेट किया की इनकी अपनी कोई स्टैन्ड नहीं है इनका सारा गेम इनके पति खेलते है मतलब इनका कोई अस्तित्व नहीं है अपने पति के बिना इस शो मे, चंद्रिका को इसलिए नामिनेट किया की वो पिछले हफ्ते मे शिवानी को नहीं बचाई थी।
- नैजी – नैजी ने तो शिवानी को फ्री मे नामिनेट कर दिया है उनका कहना था की वो बहुत ज्यादा शोर मचाती है। और लवकेश से नैजी की बनती नहीं है इस कारण से नैजी ने लवकेश को नामिनेट किया है।
- दीपक चौरसिया – दीपक की सना से पटती नहीं है इसलिए दीपक ने सना मकबूल को नामिनेट किया और लवकेश को इस कारण से किया की अभी आगे चल कर लवकेश को बहुत कुछ सीखना है अभी भी वो बहुत कुछ सिख रहा है इस कारण से मै लवकेश को नामिनेट कर रहा हु।
- सना मकबूल – सना मकबूल का सीधा सा रीज़न था की एक घर मे दो सना नहीं रह सकती है इस कारण से सना को नॉमीनेट कर रही हु , और दीपक जी घर मे कुछ भी सहयोग नहीं दे पाते है इस कारण से इनको घर से बेघर कर देना चाहिए।
- लवकेश कटारिया – लवकेश ने दोनों लड़कियों को डबल ढोलकी का रीज़न दे के घर से बेघर करने के लिए नॉमीनेट कर दिया है।
- साई केतन राव – साई की शुरू दिन से ही विशाल से नहीं पटती है इसलिए उसने विशाल पाण्डेय को नॉमीनेट कर दिया है और शिवानी को की ये बहुत ज्यादा बदतमीज है लोगों से बात कारण नहीं आता है इसको, कई बार ये बात साई ने पहले भी बोली है।
- अरमान मलिक – अरमान मलिक ने विशाल को अपने पिछले वाले झगड़े को ले कर के नॉमीनेट कर दिया है और शिवानी को घर का छोटा अखबार कह के नॉमीनेट किया है की इसकी वजह से घर मे ज्यादा झगड़े होते है।
- विशाल पाण्डेय – विशाल ने कृतिका और चंद्रिका को वही पुराना मैटर ले जाना और जबरदस्ती किसी चरित्र हनन करना ये गलत है इस कारण से दोनों को नॉमीनेट किया है।
- रनवीर शोरी – रनवीर का घर मे पहले ही हफ्ते से लवकेश और विशाल से नहीं पटती है इसलिए रनवीर ने इन दोनों को नॉमीनेट किया है।
- कृतिका मलिक – कृतिका ने विशाल को वही पुराना रीज़न दे के नॉमीनेट किया है और शिवानी को उसके लड़ाई के चलते उसको नॉमीनेट किया है।