India vs Zimbabwe : भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेले जा रहे 5 टी 20 मैच के सीरीज का आज दूसरा मैच था। पहले मैच की मिली करारी हार के बाद से आज इंडियन टीम ने अपने दूसरे ही मैच मे शानदार प्रदर्शन करते हुए 100 रन से जिम्बाब्वे की टीम को हरा दिया है। मैच के हीरो रहे अभिषेक शर्मा ने अपने दूसरे ही टी 20 इंटरनेशनल मैच मे शतक जड़ के खलबली सी मचा दी है। आज के अपने 100 रन की पारी मे अभिषेक ने कुछ 15 बाउन्ड्री मारी है जिसमे 8 छक्के और 7 चौके शामिल है।
अपने पहले ही मैच मे ज़ीरो पे आउट होने वाले अभिषेक शर्मा आज दूसरे ही मैच अलग तरीके के लग रहे थे। आज तो मानो ऐसा लग रहा था की जैसे उनको क्रिकेट की बॉल फूटबाल की तरह नजर आ रही है। जिस तरीके का चेंज आज था उनके बल्लेबाजी मे वो काबिले तारीफ था। उनकी 100(47) रन की तूफ़ानी पारी की बदौलत ही टीम ने एक अच्छे टोटल 234 रन का दिया जो काफी अच्छा स्कोर था।
33 बाल मे अर्धशतक लगाने के बाद मात्र 13 बाल मे शतक तक पहुच जाना किसी भी मायने मे आसान नहीं था लेकिन इस मुसकिल काम को भी आज अपने बल्लेबाजी से अभिषेक शर्मा ने आसान बना दिया। आज के मैच एक अच्छे शुरुवात को बड़े रन मे तब्दील कर के दिखाया है इस युवा इंडियन टीम के सलामी बल्लेबाज ने। अब देखना ये होगा की India vs Zimbabwe की इस सीरीज मे आगे आने वाले मैच मे अभिषेक का कैसा प्रदर्शन राहत है
क्रिकेट फैंस ने तो अभी से कहना प्रारंभ कर दिया है की सलामी बल्लेबाज के तौर पे ये रोहित शर्मा के तरह अटैक्किंग क्रिकेट खेल सकते है। कुछ दर्शकों ने तो यहा तक कह दिया की एक शर्मा जी ने टी 20 से सन्यास लिया और दूसरे शर्मा जी ने उनके जगह पे आ के तबाही मचानी शुरू भी कर दिया है।
ALSO READ – India vs Zimbabwe Series
India vs Zimbabwe T20 Squad :
भारत –
शुबमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, खलील अहमद , मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, साई सुदर्शन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हर्षित राणा
ज़िम्बाब्वे –
सिकंदर रज़ा (कप्तान), फ़राज़ अकरम, ब्रायन बेनेट, जॉनाथन कैंपबेल, तेंडाई चतारा, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट कैया, क्लाइव मडांडे (विकेटकीपर), तदिवानाशे मारुमानी, वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, डायोन मायर्स, अंतुम नकवी, रिचर्ड नगारवा, और मिल्टन शुम्बा।
True Facts About Indian Team :
भारत के लिये सबसे कम पारियों मे T20 शतक लगाने वाले 5 खिलाड़ी –
- 2 – अभिषेक शर्मा
- 3 – दीपक हुडा
- 4 – के एल राहुल
- 6 – यशस्वी जायसवाल
- 6 – शुबमन गिल
T20 इंटरनेशनल मे भारत के लिये सबसे तेज शतक –
- 35 – रोहित शर्मा
- 45 – सूर्य कुमार यादव
- 46 – राहुल
- 46 – अभिषेक शर्मा
India vs Zimbabwe T20 2024 Shedule :
- 6 जुलाई, शनिवार: भारत बनाम जिम्बाब्वे पहला टी20 – शाम 4:30 बजे
- 7 जुलाई, रविवार: भारत बनाम जिम्बाब्वे दूसरा टी20 – शाम 4:30 बजे
- 10 जुलाई, बुधवार: भारत बनाम जिम्बाब्वे तीसरा टी20 – शाम 4:30 बजे
- 13 जुलाई, शनिवार: भारत बनाम जिम्बाब्वे चौथा टी20 – शाम 4:30 बजे
- 14 जुलाई, रविवार: भारत बनाम जिम्बाब्वे 5वां टी20 – शाम 4:30 बजे।