Mirzapur Season 3 Review : किसकी होगी विरासत ?, कालीन भैया vs गुड्डू पंडित

Mirzapur Season 3 Review : मिर्जापुर की कहानी प्रारंभ हुई थी नवंबर 2018 मे जहा दिखाया गया है की पूर्वांचल की विरासत को मिर्जापुर से कैसे हैन्डल किया जाता है मिर्जापुर की गद्दी पे बैठ अखंडा नंद त्रिपाठी कैसे अपने बाहुबल से अपने विरोधियों को कंट्रोल कर के रखता है इस कहानी मे बदलाव 2020 मे तब हुआ जब इस कहानी मे मुन्ना त्रिपाठी और गुड्डू पंडित को हवा लगी अपनी गैंग बना कर के मिर्जापुर के गद्दी पे राज करने के लिये।

Mirzapur Season 3
Mirzapur Season 3

Mirzapur Season 3 अब से थोड़ी देर बाद ही 5 जुलाई 2024 को प्राइम विडिओ पे रिलीज कर दिया जाएगा। पूरे 4 साल के लंबे इंतजार के बाद दर्शकों को अपनी पसंदीदा वेबसीरीज देखने को मिलेगी। इस बार की कहानी मे नये ट्विस्ट एवं टर्न देखने को मिल सकता है जहा कालीन भैया के गद्दी को गुड्डू पंडित द्वारा चुनौती दी जा रही है इस चुनौती को कैसी पर कर पाएगी कालीन भैया की टीम, इस लड़ाई मे कालीन भैया की पत्नी भी भी गुड्डू पंडित के साथ नजर आ  रही है। बिना त्रिपाठी भी सत्ता जमाने की कोसिस करती नजर आ रही है। इस सबको देखने के बाद ही दर्शकों का मन अति उत्साहित नजर आ रहा है इस बार का सीजन कुछ बड़ा धमाका करने जा रहा है। जिससे की उसके अगले सीरीज का रास्ता खुलता नजर आ रहा है।

ALSO READ – Panchayat के बारे मे 

Mirzapur Season 3 Trailor :

इस बार के सीजन 3 मे नये नये किरदारों का भी आगमन हुआ है जिससे की ये कहानी और भी रोचक नजर आ रही है। इस बार कहानी मे कुछ ज्यादा ही ट्विस्ट नजर आ रहा है जैसा की ट्रेलर मे देखने को मिल रह है।

Mirzapur Season 3 Review Update :

इस बार बादसाहट चलेगी या दिमाग से खेल होगा। इस बार बल का इस्तेमाल होगा या दिमाग का गेम होगा?

इस सीजन 3 मे गुड्डू भैया का भौकाल भी दिखने वाला है क्युकी उसके भाई मुन्ना त्रिपाठी के मर्डर के बाद से ही वो और ज्यादा खुखार हो गया है उसको मिर्जापुर की लत लग गई है वो किसी भी तरीके से मिर्जापुर पे अपना कब्जा चाहता है इस कारण से कालीन भैया को सीधी चुनौती मिल रही है गुड्डु पंडित को इस कांड मे उसका साथ खुद कालीन भैया की बीवी कर रही है अब देखने वाली बात ये होगी की क्या कालीन भैया और उनकी टीम,  भाभी जी के गद्दारी को कैसा पकड़ पाती  है या कालीन भैया भाभी के माध्यम से ही दुश्मनों के आगे कमजोर पड़ते दिख रहे है।

इधर कालीन भैया पहले ही कह चुके है की इस बार मिर्जापुर मे वो होगा जो मिर्जापुर के इतिहास मे कभी भी नहीं हुआ है कालीन भैया अपनी गद्दी को बचाने के लिया कुछ बड़ा फैसला लेने वाले है।

 

Leave a Comment