Exit Poll 2024 : आज देश के अंतिम एवं 7 वे चरण का मतदान समाप्त हुआ ये चुनाव 1951-1952 के बाद का अब तक का सबसे बड़ा चुनाव था जो 7 चरणों मे पूरे देश मे कराया गया है 543 लोकसभा मे चुनाव समाप्त होने के बाद से ढेर सारे Exit Poll 2024 के नाम से हर न्यूज चैनल पे आने लगे है हर न्यूज चैनल अपने अपने तरीके से अपना अपना opinion दे रहा है।
पिछले 2 बार से ऐसा देखा जा रहा है की जैसा की Exit Poll प्रीडिक्ट किया जाता है उससे मिलता जुलता रिजल्ट भी लगभग वैसा ही आता है साल 2014 और 2019 के चुनाव के समय ऐसा देखा गया है की जैसा Exit Poll बता रहा था उससे अच्छा ही रिजल्ट निकल के बाहर आया है ठीक उसी तरह इस बार का भी Exit Poll 2024 कुछ ऐसा ही बता रहा है की मोदी 3.0 की सरकार पूर्ण बहुमत से कही ज्यादा सीट जीत कर वापसी कर रही है आइये एक एक कर के जानते है की कौन सा Exit Poll क्या कह रहा है और कितनी कितनी सीट दे रहा है बीजेपी और काँग्रेस के गटबंधन को ।
ये भी पढे – भारत मंडपम
Exit Poll 2024 Lok Sabha :
लोक सभा 2024 का चुनाव खत्म होने के बाद से ही लगभग सारे के सारे Exit Poll एक ही तरफ इसारा कर रहे है की एनडीए गटबंधन की सीट लगभग 350 – 400 के बीच या रही है और इंडिया गटबंधन की सीट 110 – 150 आ रही है अन्य के खाते मे 30 – 40 सीट जा रही है
- आजतक एक्सिस माय इंडिया
बीजेपी+ : 361-401, ‘इंडिया’ : 131-166
- न्यूज 24 टुडे का चाणक्य
बीजेपी+ : 400, ‘इंडिया’ : 107
- एनडीटीवी जन की बात
बीजेपी+ : 377+15, ‘इंडिया’ : 151+10
- इंडिया टीवी सीएनएक्स
बीजेपी+ : 371-401, इंडिया: 109-139
- एबीपी सीवोटर
बीजेपी+ : 353-383, इंडिया: 152-182
- गणतंत्र मैट्रिक
बीजेपी+ : 353-368, इंडिया: 118-133
- रिपब्लिक पीएमएआरक्यू
बीजेपी+ : 359, इंडिया: 154
- टाइम्स नाउ – ETG
बीजेपी+ : 358, ‘इंडिया’ : 152
- TV9 पोलस्ट्रेट पीपुल्स इनसाइडर
बीजेपी+ : 346, इंडिया: 162
- समाचार18
बीजेपी+ : 355-370, ‘इंडिया’ : 125-140
- न्यूज 18
बीजेपी+ 355 – 370 , इंडिया : 125 – 140
- सुदर्शन न्यूज
बीजेपी + 373-404 , इंडिया एण्ड अदर : 100 – 150
- CNX
बीजेपी + 371 – 401 , इंडिया : 109 – 139
India Today Exit Poll 2024 :
इंडिया टुडे Exit Poll 2024 का अनुमान ये ही बता रहा है की इस बार बीजेपी की सरकार तीसरी बार भी बन रही है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये जो नारा दिया था की “Abki Bar 400 Par ” उसको पूरी करते हुए दिख रही है इंडिया टुडे के पोल मे देखने से ऐसा ही प्रतीत हो रहा है
इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया
बीजेपी+ : 361-401, ‘इंडिया’ : 131-166
Chanakya Exit Poll :
न्यूज 24 टुडे चाणक्य की exit poll भी यही दिखा रही है की साल 2014 और साल 2019 की तरह इस साल भी बीजेपी को सरकार पूर्ण बहुमत से कही ज्यादा सीट के साथ सरकार बनाती दिख रही है अबकी बार 400 पार का नारा सफल होता हुआ प्रतीत हो रहा है
न्यूज 24 टुडे का चाणक्य
बीजेपी+ : 400, ‘इंडिया’ : 107
Axix My India Exit Poll :
आजतक Axix My India Exit Poll का अपिन्यन पोल भी यही बता रहा है की मोदी 3.0 की ग्रैन्ड एंट्री होने वाली है
आजतक एक्सिस माय इंडिया
बीजेपी+ : 361-401, ‘इंडिया’ : 131-166
What is Exit Poll :
एग्जिट पोल आधुनिक चुनावी प्रक्रिया का एक अनिवार्य घटक है, जो चुनाव के नतीजों के बारे में तत्काल जानकारी प्रदान करता है। इसके चुनाव के पहले ही जीत और हार की जानकारिया जुटाई जाती है हर लोकसभा ने जा के लोगों का सैम्पल लिया जाता है उसके बाद अंतिम मे जा कर के एक पोल तैयार किया जाता है जिसको एग्जिट पोल कहते है। यह पोल मीडिया संस्थान , चुनाव राजनीतिकार , बड़ी बड़ी पार्टी सब इस डाटा को यूज करती है एग्जिट पोल, मतदाताओं के मतदान केंद्रों से निकलने के तुरंत बाद किए जाने वाले सर्वेक्षण होते हैं। एग्जिट पोल मतदाताओं से पूछते हैं कि उन्होंने वास्तव में किस तरह मतदान किया। यह प्रत्यक्ष दृष्टिकोण एग्जिट पोल को चुनावी नतीजों का एक शक्तिशाली संकेतक बनाता है, जो अक्सर उच्च स्तर की सटीकता के साथ परिणामों की भविष्यवाणी करता है। जिसकी सटीकता की जानकारी उस दिन पड़ती है जिस दिन रिजल्ट आने वाला होता है।