Bigg Boss OTT Season 3 : देश के सबसे ज्यादा चर्चित रियलिटी शो Bigg Boss OTT 3 का प्रोमो अब आ चुका है यह शो अगले महीने यानि जून से जिओ सिनेमा पे लाइव कर दिया जाएगा। अभी तक इसके बारे मे कोई कन्फर्म समाचार प्राप्त नहीं हुआ है की ये शो किस तारीक से स्टार्ट होने वाली है। जबसे इसका प्रोमो विडिओ आया है तब से ही इसके बारे मे बाते होने लगी है आइये जानते है इसके बारे मे कुछ खास जानकारिया..
देश के सबसे ज्यादा फेमस एवं विवादित रियलिटी शो Bigg Boss OTT Season 3 जून से प्रारंभ हो रहा है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये रियलिटी शो 4 जून लोक सभा चुनाव रिजल्ट आ जाने के बाद ही ये शो ऑन एयर हो सकता है इसके बारे मे अभी तक कोई सालिड न्यूज नहीं ही की किस तारीक से स्टार्ट होगा। शो का प्रोमो जबसे ही आया है दर्शकों का उत्साह देखने लायक है। बिग बॉस भारत मे बस एक रियलिटी शो नहीं रह गया है वह एक ब्रांड बन चुका है बिग्ग बॉस के दर्शकों को नंबर हर साल बढ़ता ही जा रहा है अब तो ये शो देश के अलावा विदेशों मे भी पसंद किया जाने लगा है
Also Read – Temptation Island India
Bigg Boss OTT Season 3 New Host :
जबसे सीजन 3 का प्रोमो आया है तब से सोशल मीडिया पे इसको लेकर चर्चे कुछ ज्यादा ही हो रहे है। दर्शकों के बीच कौतूहल का माहौल है बिग बॉस ओटीटी सीजन 1 को फेमस डायरेक्टर एण्ड होस्ट करन जौहर ने होस्ट किया है। वही सीजन 2 को देश के Most Eligible Bacthore सलमान खान ने किया था इस कारण से भी बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 की papularity और ज्यादा बढ़ गई। टीओआइ की रिपोर्ट के अनुसार इस बार का सीजन सलमान खान की जगह अनिल कपूर कर सकते है ऐसे संकेत मिल रहे है प्रोमो देख कर ही की अनिल कपूर शायद हो सकते है जैसा की प्रोमो मे साफ साफ संकेत दिया गया है ।
Bigg Boss OTT Season 3 पहले मई मे शुरू होने वाला था लेकिन नेटवर्क और अभिनेता के बीच बातचीत का कोई हल नई निकला,जिसके कारण ये शो अगले महीने के लिय कर दिया है अब ये शो जून मे शुरू होने वाला है इसका प्रोमो विडिओ भी जिओ सिनेमा ने अफिशल इंस्टाग्राम पे जारी कर दिया है। सलमान खान से बात नहीं बनने के कारण शो के निर्माताओ ने अनिल कपूर से बाते कर ली है। कुछ रिपोर्ट के अनुसार यहा तक कहा जा रहा है की अनिल कपूर ने शो के लिया हामी भी भर दी है
पिछले महीने एंडमोल की टीम ने सलमान से इस बारे मे बात कर के उनके साथ एक पोस्टर भी रिलीज किया था जब सलमान खान के उपर कुछ आपराधिक किस्म के ग्रुप ने हमला किया था उनके गैलक्सी अपार्टमेंट पर , कई राउन्ड की गोलिया चलाई गई थी उनकी वाल के ऊपर, उसके बाद से ही शो मे थोड़ा विलंब होने लगा । कुछ मीडिया रेपोर्ट्स का तो यहा तक कहना है की सलमान खान के शेडुल मे मई और जून का टाइम खाली ही नहीं है इस कारण से बात नहीं बन पा रही है।
कई मीडिया रिपोर्ट मे तो यह बताया जा रहा है की जहा सलमान खान ने एक वीकेंड का 12 cr लेते थे लगभग, वही अनिल कपूर के साथ 2 cr की डील शाइन की गई है इस बात मे कहा तक सच्चाई है ये तो वक्त ही बताएगा की शो मे कौन होस्ट होने वाला है और कौन कौन से नये कलाकार शामिल होने वाले है।
Bigg Boss OTT Season 3 Promo :